Father of the ARMED STRUGGLE for India's Independence : क्रांतिकारी वासुदेव बळवंत फडके ( Pandit Vasudev Balwant Phadke )
एक महान क्रांतिकारी जिन्होंने मातृभूमि के लिये अपना सबकुछ त्याग दिया, अंग्रेजो के खिलाफ भारतीय जागृती करने वाले आद्य क्रांतिकारक ऐसी वासुदेव बळवंत फडके / Vasudev Balwant Phadke की ख्याती है. इस महान क्रांतिकारी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को जानते हैं. वासुदेव (Vasudev Balwant Phadke) का जन्म 4 नवम्बर 1845 को शिरढोण गाँव मे हुआ था ! उनके पिता का नाम बलवंत राव और माता का नाम सरस्वती बाई था , उनके दो छोटे भाई और एक बहन थी ,बाल्यकाल में वासुदेव (Vasudev Balwant Phadke) बहुत शरारती थे , घरवाले और गाँववाले उसकी शरारतो से परेशान थे , बहुत दबाव के बाद उसने पढना लिखना सीखा, वह शरारते करने या बैलगाड़ी चलाने में जितने प्रवीण थे उतने ही दक्ष पढाई में भी थे ! उन्होंने मराठी ,संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में दक्षता प्राप्त कर ली !उस समय उनका विवाह हो गया और वह एक साधारण गृहस्थ जीवन व्यतीत करने लगे ! उस समय कोई यह कल्पना भी नही कर सकता था कि वासुदेव एक दिन देशवासियों के हृदय में स्वतंत्रता की ज्वाला धधका देगे और उसके भय से लन्दन में बैठे गोर भी काँप उठेंगे ! वासुदेव जब नौकरी में थे तो वह अ...